डॉक्टर परिवार हत्याकांड: 'कराहते हुए दामाद सौरभ को हत्यारे मुकेश ने पिलाया था पानी'

राजकुमार यादव 
murders in faridabad
1 of 5

फरीदाबाद के  सेक्टर-7ए में बहुचर्चित डॉक्टर प्रवीण मेहंदीरत्ता सहित उनके परिवार के चार लोगों की हत्या के बाद हत्यारोपी मुकेश की उनके दामाद सौरभ कटारिया से आखिरी वक्त बात हुई थी। सौरभ ने उससे पूछा भी था कि उसने उन्हें क्यों मारा तो उसने बताया कि वह चोरी करने आया था, लेकिन आप दोनों अचानक आ गए, इसलिए आपकी भी हत्या करनी पड़ी। इस दौरान उसने कराहते हुए सौरभ को पानी भी पिलाया था, और फिर वहां से फरार हो गया।   

Comments

Popular posts from this blog

Movie Review: Naam Shabana