दिल्ली-एनसीआरः खिली धूप और खुला आसमान, फिर भी हवा में प्रदूषण की स्थिति 'गंभीर'

राजकुमार यादव न्यू दिल्ली 
despite clear sky and sunny morning delhi ncr air quality remains in severe level all update
1 of 9

कई हफ्तों बाद शनिवार(16 नवंबर) को दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सुबह साफ आसमान और खिली धूप के साथ हुई। शनिवार सुबह घर के बाहर जब लोगों को धुंध नहीं दिखी तो उनके चेहरे खिल गए। हालांकि यह बहुत राहत की बात नहीं है, क्योंकि आज सुबह यहां के विभिन्न स्थानों की जो वायु गुणवत्ता दर्ज की गई है वह 'गंभीर' स्थिति दर्शाती है। इसका मतलब यह है कि अब भी दिल्ली-एनसीआर की हवा सांस लेने लायक नहीं है। 

Comments

Popular posts from this blog

Movie Review: Naam Shabana