हैपी बर्थडे तारा सुतारिया: ये 10 सबसे बोल्ड तस्वीरें, जो इंटरनेट मचा सकती हैं बवाल
तारा सुतारिया फिल्म इंडस्ट्री में भले नई हों, लेकिन दर्शकों के दिनों पर आते ही छा चुकी हैं। आज वह अपना 24वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।

बर्थडे गर्ल तारा हाल ही में मिलाप जावेरी की फिल्म 'मरजावां' में नजर आई हैं, जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख भी हैं। तारा ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर जादू कर गईं।
बता दें कि मुंबई में जन्मीं तारा एक शानदार सिंगर, ऐक्टर और बेहतरीन डांसर भी हैं। तारा क्लासिकल बैले, मॉडर्न डांस और लैटिन अमेरिकन डांस में लंदन के रॉयल अकैडमी ऑफ डांस से ट्रेनिंग ली है।
7 साल की उम्र से तारा बतौर प्रफेशनल सिंगर काम कर रही हैं और कई नैशनल और इंटरनैशनल कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर चुकी हैं। तारा ने साल 2010-11 में डिज़्नी चैनल के साथ बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट विडियो जॉकी के रूप में काम शुरू किया था।
इन्हें पहचान मिली सिटकॉम के 'द सूट लाइफ ऑफ करण ऐंड कबीर' (2012) और 'ओए जस्सी (2013) से। तारा की जुड़वा बहन है, जिसका नाम पिया सुतारिया है।
तारा फिल्मों, विज्ञापन आदि के लिए देश-विदेश में म्यूज़िक की शूटिंग किया करती हैं। तारा टीवी पर परफॉर्म करने के अलावा अलावा लुईस बैंक्स, मिकी मैकलिरी के साथ परफॉर्म कर चुकी हैं और नैशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स में सालों से अपना परफॉर्मेंस दे रही हैं।
फिल्मों के अलावा तारा के अफेयर की खबरें छाई रहीं। विनोद मेहरा के बेटे रोहण और फिर आदर जैन को डेट करने को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही हैं तारा।
सोशल मीडिया पर अपने फैशनेबल अंदाज़ और स्टाइल को लेकर छाई रहती हैं तारा।
तारा फिलहाल 'मरजावां' के सक्सेस को इंजॉय कर रही हैं और अपनी अगली फिल्म मिलन लूथरिया की 'तड़प' की तैयारी में लगी हैं। इस फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान भी दिखेंगे। बताया ज्यादा है कि यह फिल्म तेलुगू फिल्म 'RX 100' की रीमेक है।
Comments
Post a Comment