हैपी बर्थडे तारा सुतारिया: ये 10 सबसे बोल्ड तस्वीरें, जो इंटरनेट मचा सकती हैं बवाल

तारा सुतारिया फिल्म इंडस्ट्री में भले नई हों, लेकिन दर्शकों के दिनों पर आते ही छा चुकी हैं। आज वह अपना 24वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।

NBT
मल्टी टैलंटेड, खूबसूरत और बॉलिवुड की नई-नवेली हॉट ऐक्ट्रेस तारा सुतारिया आज अपना 24वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। पुनीत मल्होत्रा की 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से बॉलिवुड में कदम रखने वाली तारा ने अपनी पहली ही फिल्म में यह साबित कर दिया कि वह यहां लम्बी रेस के लिए आई हैं। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ औऱ अनन्या पांडे के साथ स्क्रीन पर नजर आनेवाली तारा अपनी फिल्मों और फैशनेबल अंदाज़ की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं।

बर्थडे गर्ल तारा हाल ही में मिलाप जावेरी की फिल्म 'मरजावां' में नजर आई हैं, जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख भी हैं। तारा ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर जादू कर गईं।
NBT


बता दें कि मुंबई में जन्मीं तारा एक शानदार सिंगर, ऐक्टर और बेहतरीन डांसर भी हैं। तारा क्लासिकल बैले, मॉडर्न डांस और लैटिन अमेरिकन डांस में लंदन के रॉयल अकैडमी ऑफ डांस से ट्रेनिंग ली है।

NBT

7 साल की उम्र से तारा बतौर प्रफेशनल सिंगर काम कर रही हैं और कई नैशनल और इंटरनैशनल कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर चुकी हैं। तारा ने साल 2010-11 में डिज़्नी चैनल के साथ बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट विडियो जॉकी के रूप में काम शुरू किया था।

NBT

इन्हें पहचान मिली सिटकॉम के 'द सूट लाइफ ऑफ करण ऐंड कबीर' (2012) और 'ओए जस्सी (2013) से। तारा की जुड़वा बहन है, जिसका नाम पिया सुतारिया है।

'मरजावां' के सेट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया के बीच क्या होता था?
'मरजावां' के सेट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया के बीच क्या होता था?

NBT

तारा फिल्मों, विज्ञापन आदि के लिए देश-विदेश में म्यूज़िक की शूटिंग किया करती हैं। तारा टीवी पर परफॉर्म करने के अलावा अलावा लुईस बैंक्स, मिकी मैकलिरी के साथ परफॉर्म कर चुकी हैं और नैशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स में सालों से अपना परफॉर्मेंस दे रही हैं।

NBT

जानें, तारा सुतारिया को घर में क्या पहनना है पसंद
जानें, तारा सुतारिया को घर में क्या पहनना है पसंद

फिल्मों के अलावा तारा के अफेयर की खबरें छाई रहीं। विनोद मेहरा के बेटे रोहण और फिर आदर जैन को डेट करने को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही हैं तारा।

NBT

सोशल मीडिया पर अपने फैशनेबल अंदाज़ और स्टाइल को लेकर छाई रहती हैं तारा।

NBT

NBT

NBT

NBT

तारा फिलहाल 'मरजावां' के सक्सेस को इंजॉय कर रही हैं और अपनी अगली फिल्म मिलन लूथरिया की 'तड़प' की तैयारी में लगी हैं। इस फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान भी दिखेंगे। बताया ज्यादा है कि यह फिल्म तेलुगू फिल्म 'RX 100' की रीमेक है।

Comments

Popular posts from this blog

Movie Review: Naam Shabana