यशराज फिल्म्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज, 100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसाइटी (आईपीआरएस) की शिकायत पर मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने यशराज फिल्म्स कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यशराज फिल्म्स के निदेशक उदय चोपड़ा और आदित्य चोपड़ायशराज फिल्म्स के निदेशक उदय चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने यशराज फिल्म्स कंपनी और इसके निदेशकों के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की धोखधड़ी का केस दर्ज किया है। इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसाइटी (आईपीआरएस) की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है।

आईपीआरएस गीतकार, संगीतकार, गायक और संगीत निर्माता को रिप्रेजेंट करती है। सोसाइटी ने आरोप लगया कि यशराज फिल्म्स उन्हें दूरसंचार कंपनियों, रेडियो स्टेशनों और संगीत स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्मों से रॉयल्टी नहीं लेने दे रहें हैं।
लेटेस्ट कॉमेंट
जब सिंगर गाना गाता है कंपनी के लिये या कंपनी की फिल्म के लिये और उसके लिये पैसा भी लेता है तो वो सॉंग कंपनी की प्रॉपर्टी हुआ ना| फिर रायल्टी किस बात की?
Raj Kumar 

एक अधिकारी ने बताया कि एफआईआर में वाईआरएफ कंपनी और उसके निदेशक आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा के नाम शामिल हैं। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि आईपीआरएस को कलाकारों और संगीत निर्माताओं की ओर से रॉयल्टी इकट्ठा करने का विशेषाधिकार है लेकिन वाईआरएफ इसे अनधिकृत रूप से ले रहा है।

अधिकारी ने शिकायत के हवाले से कहा कि यशराज फिल्म्स कंपनी और उसके निदेशकों ने कथित रूप से आईपीआरएस के सदस्यों की संगीत रॉयल्टी जमा करके 100 करोड़ रुपये की कमाई की है।

अधिकारी ने कहा कि यह मामला आईपीसी की धारा 409 और धारा 34 के अलावा कॉपीराइट ऐक्ट के तहत दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले को लेकर यशराज फिल्म्स की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

Movie Review: Naam Shabana