शर्ट ड्रेस में दिखीं मलाइका, मां-पापा के साथ घर जाने के लिए लिया ऑटो रिक्शा

मलाइका फिलहाल अपनी ड्रेस से कहीं ज्यादा ऑटो में सवारी करने की वजह से हैं। दरअसल बहन अमृता के घर से निकलते हुए उन्होंने ऑटो लिया, जबकि उनके साथ उनके माता-पिता भी थे।

NBT
मलाइका अरोड़ा फिल्मों से भले दूर चल रही हों, लेकिन खबरों में बने रहना कोई उनसे सीखे। उनके खबरों में छाए रहने की वजह ही है उनका स्टाइल। दरअसल इस बार खबरों में रहने की वजह उनकी ड्रेसिंग स्टाइल के साथ-साथ कुछ और भी है। हुआ यूं कि मलाइका अपनी मां के साथ ऑटो से घर जाती दिख गईं।

मलाइका बीती रात अपने पैरंट्स के साथ अपनी बहन अमृता अरोड़ा के घर पहुंचीं। इस मौके पर वह शर्ट ड्रेस में दिखीं, जिसके साथ उन्होंने कैरी किया था ऐंकल बूट्स और हैट। वाइट कलर के वाइट शर्ट ड्रेस में मलाइका काफी कूल दिख रही थीं। उन्हें देखने ही फटॉग्रफर्स के कैमरे जाग गए और फिर मलाइका की स्माइल वाली तस्वीरें फटाफट उनमें कैद होने लगीं। इसके बाद मलाइका अपने पैरंट्स के साथ वापस घर जाने के लिए किसी बड़ी गाड़ी में नहीं लौटीं, बल्कि ऑटो रिक्शा में गईं।
लेटेस्ट कॉमेंट
Taaj chahiye na takht chahiye,,lo da isko sakht (hard) chahiye,,har din-har raat chahiye,arjun kapoor ka ho,ya arbaaj khan ka,,,baraabar chahiye,,,
s. k.t.

NBT


NBT

NBT

हालांकि, इन दिनों मलाइका जिन खबरों की वजह से सबसे ज्यादा चर्चा में हैं वह है अर्जुन कपूर के साथ इनकी अफेयर की खबरें। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधकर रखने वाले इस कपल ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल किया है। हाल में मलाइका के जन्मदिन पर अर्जुन ने उनके सिर पर किस करते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। इससे पहले अर्जुन कपूर के जन्मदिन पर मलाइका ने उन्हें विश करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थाम रखा था।

NBT

मलाइका ने दिखाई अपनी कुर्सी वाली एक्सरसाइज़
मलाइका ने दिखाई अपनी कुर्सी वाली एक्सरसाइज़

Comments

Popular posts from this blog

Movie Review: Naam Shabana